लाहौर 25 फरवरी, पाकिस्तान के मशहूर फिल्म अभिनेता हबीब-उर-रहमान का लंबी बीमारी के बाद आज लाहौर के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। पाकिस्तानी अखबार ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के अनुसार रहमान अपने समय में पाकिस्तानी सिनेमा के सबसे बडे सितारों में से एक थे। आमतौर पर उन्हें ‘फिल्म स्टार रहमान’ के नाम से जाना जाता था। रहमान की सफलता ने पाकिस्तान के शहरी युवाओं को पेशेवर तौर पर फिल्मी कैरियर अपनाने के लिए प्रेरित किया।
1956 में ‘लख्त-ए-जिगर’ से अपनी फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले रहमान ने लगभग छह सौ फिल्मों में अभिनय किया जिसमें आदमी, सूर्या, दिल के टुकड़े, टैक्सी ड्राइवर, रंगू जट्ट, मलंगा, दिल दा जानी और कई अन्य फिल्में शामिल है। उन्होंने फिल्म निर्माण में कदम रखकर कई लोकप्रिय फिल्मों का भी निर्माण किया। उनमें अभिनय का इतना जुनून था कि ब्रेन हैमरेज का शिकार होने के दो दिन पहले तक वह टीवी धारावाहिक ‘लंबी जुदायी’ के लिए काम कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें