जगदलपुर 25 फरवरी, आम आदमी पार्टी (आप) नेता सोनी सोरी के चेहरे में अज्ञात लोगों द्वारा कालिख पोतने की घटना के बाद छत्तीसगढ के बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक ने मामले की बारीकी से जांच और आरोपियों के बारे में पता लगाने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस दल में सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा आई के एलेसेला और जगदलपुर की नगर पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप शामिल हैं। बीते 20 फरवरी की रात बास्तानार घाटी के पास बाइक पर अपनी रिश्तेदार के साथ जा रही आप नेता सोनी सोरी को तीन अज्ञात बाइक सवारों ने पकड़कर उनके चेहरे पर तरल पदार्थ पोत दिया। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनकी हालत सामान्य बतायी थी। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर सोरी को दिल्ली ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के बाद राज्य सरकार की ओर से सोनी सोरी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। लेकिन सोनी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया। दिल्ली के कतिपय मीडिया द्वारा पुलिस की शह पर नियोजित हमले संबंधित खबरों के प्रसारित होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया है।
इस बीच आप ने सोनी सोरी पर कथित हमले के मामले में सीधे तौर पर बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक एस आर पी कल्लूरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी ने एक विज्ञप्ति जारी करके मामले की जांच प्रभावित नहीं हो, इसके लिए आई जी कल्लूरी को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें