![]() |
| फोटो : साभार |
पटना,23 फरवरी, बिहार सरकार ने अप्रैल और मई में 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराये जाने का निर्णय लिया है । मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने आज यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुयी मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि राज्य में अप्रैल और मई माह में 10 चरणों में पंचायत चुनाव करायें जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है । श्री मेहरोत्रा ने बताया कि पहले चरण का चुनाव 24 एवं 28 अप्रैल को तीसरे चरण के लिये दो , चौथे चरण के लिये छह , पांचवें चरण के लिये 10, छठे चरण के लिये 14, सातवें चरण के लिये 18, आठवें चरण के लिये 22, नौवें चरण के लिये 26 तथा दसवें तथा अंतिम चरण के लिये 30 मई को मतदान होगा ।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि पहले चरण के लिये दो , दूसरे चरण के लिये चार , तीसरे चरण के लिये आठ , चौथे चरण के लिये दस , पांचवें चरण के लिये 11 , छठे चरण के लिये 26 , सातवें चरण के लिये 28 तथा आठवें चरण के लिये 30 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जायेगी जबकि नौवें चरण के लिये चार मई एवं अंतिम चरण के लिये सात मई को अधिसूचना जारी होगी । मतगणना संबंधित जिले में मतदान समाप्त होने के चौथे दिन होगी । बिहार पंचायतराज अधिनियम 2006 के तहत मुखिया के 8398 ग्राम पंचायत सदस्य के 115191 ग्राम कचहरी सरपंच के 8398 ग्राम कचहरी पंच के 115191 पंचायत समिति सदस्य के 11566 और जिला परिषद सदस्य के 11 62 पदों के लिये चुनाव होना है । इसके अलावा बैठक में कुछ अन्य निर्णय भी लिये गये । बिहार देश का पहला राज्य है जहां पंचायतीराज संस्थाओं में वर्ष 2006 से ही महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें