पटना 25 फरवरी, एक सप्ताह से राजधानी पटना के सिने प्रेमियों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना पटना फिल्म फेस्टिबल खट्टी मीठी यादों के साथ आज समाप्त हो गया । 19 फरवरी से आरंभ हुये फिल्म महोत्सव में निर्देशक विमल राय की कालजयी फिल्म दो बीघा जमीन और देवदास से जहां सिने प्रेमी रूबरू हुये वही निर्देशकों की नयी पीढ़ी की अगुवाई कर रहे नीरज घेवन मसान और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने वाली निर्देशक तिग्मांशू धूलिया की पान सिंह तोमर भी दर्शकों में अमिट छाप छोड़ी ।
फिल्म महोत्सव में इस बार विभिन्न भाषाओं की फीचर और गैरफीचर फिल्में भी दिखाई गयी। पूरे फिल्म महोत्सव के दौरान सिने प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा गया। राजधानी के मोना और एलिफिटन सिनेमा हॉल में सुबह से ही टिकट के लंबी-लंबी कतारे देंखी गयी। मुख्य धारा की सिनेमा से हटकर गैर फीचर फिल्मों में भी सिने प्रेमियों की दिलचस्पी देखते बन रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें