दमन से छात्रों की आवाज नहीं दबायी जा सकती : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 1 फ़रवरी 2016

दमन से छात्रों की आवाज नहीं दबायी जा सकती : कांग्रेस

protest-can-not-stopped-congress
नयी दिल्ली,01 फरवरी, कांग्रेस ने यहां संघ मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बेरहमी से हुई पिटाई के मामले में आज केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि गरीब तथा दलित विरोधी सरकार ने अब जबरन छात्रों की आवाज दबाने का काम भी शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्त अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि छात्रों की बेरहमी से की गयी पिटाई से स्पष्ट है कि मोदी सरकार उसका विरोध करने वालों का सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके इसी तरह दमन करती रहेगी लेकिन उसे यह भी समझ लेना चाहिए दमन की नीति अपनाकर छात्रों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता है। 
इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी आज ट्वीट करके इसे दिल दहलाने वाली घटना बताया और कहा कि मोदी सरकार ने प्रदर्शनकारी छात्रों की बात सुनने की बजाए उनकी बेरहमी से पिटाई करवा दी। 

श्री सिंघवी ने कहा कि शांतिपूर्वक मौन जुलूस निकाल रहे छात्रों की जबरदस्त पिटाई की गयी और प्रदर्शन में शामिल छात्राओं को बाल पकडकर और घसीट घसीट कर पीटा गया। उन्होंने हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति को हटाने तथा वेमुला के परिजनों को मुआवजा देने की मांग दोहराते हुए कहा सरकार को इस मामले में न्याय देकर विश्वविद्यालय में शांति स्थापित करनी चाहिए। गौरतलब है कि वाम दलों से संबद्ध एसएफआई और एआईएसएफ के छात्रों ने आध्रंप्रदेश विश्वविद्यालय के शोध छात्र राेहित वेमुला की आत्महत्या के विरोध में प्रदर्शनकारी छात्रों ने यहां केशव कुंज स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बेरहमी से पीटा। प्रदर्शनकारियों में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा जामिला मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र भी शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: