नयी दिल्ली, 23 फरवरी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के शोध छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या तथा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार करने विरोध में आज यहां आयोजित मार्च का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा भारतीय जनता पार्टी वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं रखती। श्री गांधी ने यहां जंतर मंतर पर आयोजित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा “वेमुला देश के भविष्य की बात करना चाहता था, लेकिन आरएसएस और भाजपा के लोग सिर्फ़ बीते हुये समय की बात करना चाहते हैं।
ये लोग वर्तमान और भविष्य की सोच नहीं रखते हैं।” उन्होंने कहा कि रोहित भविष्य की बात करते थे इसलिए उसका दमन किया गया। वह देश की बेहतरी और उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करना चाहते थे लेकिन आर एस एस भूतकाल की बात करता है और उसका सिद्धांत है कि जो भी भविष्य की बात करेगा उसे कुचल दिया जाएगा। श्री गांधी ने बजट सत्र राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में दिए गए अभिभाषण पर पर कहा कि इसमें दलित छात्र वेमुला की आत्महत्या, जेएनयू विवाद तथा हरियाणा में चल रहे आरक्षण आंदोलन जैसे मुद्दों की अनदेखी की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें