नयी दिल्ली, 22फरवरी, लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद में सुचारू रूप से कामकाज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज यहां बजट से एक दिन पहले एक सर्वदलीय बैठक की। इससे पहले सरकार ने आज घोषणा की थी कि सरकार जेएनयू विवाद और हरियाणा जाट आरक्षण समेत सभी मुद्दों पर संसद में चर्चा करना चाहेगी। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा था कि सरकार विपक्षी दलों के विचारों पर गौर करने के लिए तैयार है।
सर्वदलीय बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में अपनी पार्टी की रणनीति और देश की राजनीतिक स्थिति पर एक बैठक की थी। कांग्रेस जेएनयू, हैदराबाद विश्वविद्यालय, अरुणाचल प्रदेश में सरकार गिराये जाने, महंगाई, देश की कमजाेर आर्थिक स्थिति आदि मुद्दों पर संसद में सरकार पर हमला करने की तैयारी में है। बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है जो 16 मार्च तक चलेगा और दूसरा सत्र 25 अप्रैल को शुरू होगा और वह 13 मई तक चलेगा। रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें