नयी दिल्ली 24 फरवरी, हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मुद्दें पर बहुजन समाज पार्टी ने आज राज्यसभा में भारी हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही अाठ बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होते ही रोहित वेमुला की आत्महत्या का मुद्दा उठाया और कहा कि इस मामले की जांच के लिए गठित समिति में एक दलित सदस्य शामिल किया जाना चाहिए और किसी भी जांच से पहले विश्वविद्यालय के स्थानीय अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए। उन्होंने इन दोनों सवालों पर सरकार से तत्काल जवाब की मांग की। इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे तत्काल चर्चा के लिए तैयार है और मुद्दे से संबंधित सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।
सुश्री मायावती ने उनके जवाब से असहमति जताई और बसपा सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे। सदस्य दलित विरोधी सरकार नहीं चलेगी, रोहित के परिवार को न्याय दो और बीजेपी- आरएसएस के विरोध में नारे लगा रहे थे। उपसभापति पी जे कुरियन ने सदस्यों से शांत होने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं होता देख उन्होंने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद बसपा सदस्यों ने दिनभर इस मुद्दे पर हंगामा जारी रखा जिसके कारण सदन की कार्यवाही में आठ बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। इससे पहले सदन में यह सहमति बनी कि कल इस मुद्दे पर चर्चा होगी तथा सरकार की आेर से सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें