वाशिंगटन 26 फरवरी, अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा है कि पाकिस्तान को एफ-16 लडाकू विमानों की बिक्री की घोषणा का समय ठीक नहीं है और इस संबंध में चर्चा करायी जानी चाहिए। रिपब्लिकन सीनेटर श्री मैक्केन ने कहा कि अोबामा प्रशासन को इस निर्णय के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा क्योंकि इससे भारत अमेरिका संबंधों में जटिलता आ गयी है।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब अमेरिका एशिया प्रशांत क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखने के अपने प्रयासों के तहत भारत के साथ रक्षा संबंध सुधारने में जुटा है तब ऐसे फैसले से भारत अमेरिका संबंधों में जटिलता आ सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें