लंदन, 02 फरवरी, ब्रिटेन की एक अदालत ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के आरोप में एक महिला को छह वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है । एक बच्चे की मां तरीना शकील(26)पहली ब्रिटिश महिला है जिसे इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए जेल की सजा दी गयी है । बर्मिंघम की क्राउन कोर्ट के जज ने अपने फैसले में कहा है कि यह जानते हुए कि सीरिया में उसके बेटे का इस्तेमाल किया जायेगा तरीना वहां गयी । उसने भविष्य में इस्लामिक स्टेट को आतंकवादी प्रदान करने की भूमिका स्वीकार की । उस समय उसके बेटे की आयु 14 महीने थी और उसने इस्लामिक स्टेट की पोशाक पहने अपनी फोटो जारी की जो इस मामले का सबसे चिन्ताजनक पहलू है ।
जज ने कहा है कि तरीना इस्लामिक स्टेट में शामिल हुई , उसने सीरिया पहुंचते ही अपने परिवार को संदेश भेजा कि वह जल्दी ब्रिटेन लौंटेगी । उसने धर्मभ्रष्ट लोगों की हत्या और स्वयं शहीद होने के प्रति अपनी आस्था जतायी । अदालत ने उसे शुक्रवार को दोषी करार दिया था और कहा था कि वह 2014 के अक्टूबर में सीरिया अपने परिवारिक जीवन से, जिससे वह खुश नहीं थी बचने के लिए गयी थी । तरीना पूर्वी मिडलैंड के एयरपोर्ट से तुर्की गयी । उसने उस समय अपने मित्रों को बताया था कि वह छुट्टियां मनाने जा रही है । तुर्की से उसने सीरिया की सीमा पार किया और वह बस से रक्का गयी । बाद में वह ब्रिटेन वापस लौटी और यहां लौटते ही गिरफ्तार कर ली गयी । बीबीसी की खबर के अनुसार ब्रिटेन की 60 महिलायें इस समय सीरिया इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए गयी हुई हैं । सरकारी सूत्र भी इसकी पुष्टि करते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें