वैश्विक मंदी भारत के लिए बड़ी संभावना : जेटली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 3 फ़रवरी 2016

वैश्विक मंदी भारत के लिए बड़ी संभावना : जेटली

world-resertion-indian-oppertunity-jaitely
बेंगलूरु 03 फरवरी, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वैश्विक मंदी को भारत के लिए बड़ी संभावना बताते हुये आज कहा कि हमारे देश ने पूरी दुनिया के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित किया है और अब वह समय आ गया है जब केन्द्र तथा राज्यों को मिलकर निवेश को प्रोत्साहित करना चाहिये। श्री जेटली ने यहाँ इंवेस्ट कर्नाटक का शुभारंभ करते हुये कहा कि राज्यों को अधिक से अधिक निवेश आकर्षित कर अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देना चाहिये। उन्होंंने कहा कि वर्ष 2001, 2008 और 2015 की जारी वैश्विक आर्थिक मंदी से जूझते हुये भारत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने में सफल रहा है। हालाँकि, निजी क्षेत्र में देश में निवेश बढ़ाने पर अधिक जाेर नहीं देने पर उन्होंने निराशा भी जताया। 

वित्त मंत्री ने कहा कि कई राज्यों ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किये हैं और उनमें से कई सम्मेलनों में उन्हें भाग लेने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धी संघवाद का अच्छा संकेत है। राज्य वैश्विक निवेश हासिल करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिस्पर्धी संघवाद भारत के साथ ही राज्यों के हित में भी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों को अपने-अपने दायित्वों को निभाने की जिम्मेदारी है। वित्त मंत्री ने कहा कि जब भारत तीव्र गति से बढ़ेगा तभी हम अधिकांश लोगों को गरीबी से बाहर निकाल सकेंगे और सरकार गरीबाें की सेवा के लिए अधिकाधिक संसाधन जुटा सकेंगे। श्री जेटली ने कर्नाटक को प्रगतिशील राज्य बताते हुये कहा कि इसे राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद से तीन फीसदी अधिक विकास दर हासिल करना चाहिये जिसका लाभ देश को मिलेगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: