पेशावर 16 मार्च , पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमावर्ती शहर पेशावर में आज सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रहे एक बस में विस्फोट होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 अन्य घायल हो गये एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद काशिफ ने बताया कि विस्फोट मुख्यमार्ग पर उस समय हुआ जब पेशावर के आसपास के इलाकों के सरकारी कर्मचारी बस से अपने-अपने कार्यालय जा रहे थे। विस्फोट से 15 लोगों की मौत हो गई तथा 35 अन्य घायल हो गये। श्री काशिफ ने कहा कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट के तरीके के बारे में तत्काल कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन आशंका है कि बम बस की सीट के नीचे रखा हुआ था।
बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने कहा कि बस के भीतर करीब 10 किलोग्राम विस्फोट रखा गया था और इस सिलसिले में विस्तृत जांच जारी है। सभी घायलों को पेशावर के प्रमुख लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक प्रवक्ता के मुताबिक अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और सभी डाक्टरों को ट्रामा सेंटर में विशेष ध्यान रखने के लिये कहा गया है। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों में बहुत से लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या बढने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें