झारखंड के स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट को अभी विदेशी एसयूवी और देश में बनी स्कॉर्पियो में क्या फर्क है यह भी नही मालूम. डिपार्टमेंट ने भारतीय क्रिकेटर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की हमर को स्कॉर्पियो बताकर रजिस्ट्रेशन कर दिया. इस कारण जिस हमर के रजिस्ट्रेशन पर डिपार्टमेंट को 4 लाख रुपए मिलते, स्कॉर्पियो का नाम लिखने से महज 53 हजार रुपए ही मिले. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की लापरवाही से अनजाने में ही सही, फायदा धोनी को मिल गया. बता दे की कप्तान महन्द्र सिंह धोनी ने 13 मई 2009 को अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स की हैवी एसयूवी हमर खरीदी थी. उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए रांची डिस्ट्रिक्ट ट्रांसपोर्ट ऑफिसर को आवेदन किया.
हमर गाड़ी करीब एक करोड़ रुपए की है. इस पर रजिस्ट्रेशन चार्ज लगता है 4 प्रतिशत मतलब करीब 4 लाख. लेकिन डिपार्टमेंट के सॉफ्टवेयर में हमर का नाम नहीं था. इस वजह से स्कॉर्पियो लिख दिया गया. इस हिसाब से रजिस्ट्रेशन हुआ करीब 53 हजार रुपए. जानकारी के मुताबिक हमर का रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01 AB-7781 मिला. लेकिन मेकर और मॉडल के कॉलम में गाड़ी को स्कॉर्पियो बताया गया. मैन्यूफैक्चर कॉलम में अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स के बजाय महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड लिख दिया. रजिस्ट्रेशन पेपर में व्हीकल का कलर सही, बाकी कॉलम खाली छोड़े. हमर के रजिस्ट्रेशन में व्हीकल ओनर का नाम-पता और कलर छोड़कर बाकी इन्फॉर्मेशन के कॉलम खाली छोड़े गए हैं. गाड़ी मालिक का नाम महेंद्र सिंह धोनी लिखा है. पिता का नाम पान सिंह लिखा है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें