भाजपा ने रूपा गांगुली को बनाया उम्मीदवार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

भाजपा ने रूपा गांगुली को बनाया उम्मीदवार

bjp-made-candidate-roopa-ganguly
नयी दिल्ली, 17 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए 194 उम्मीदवारों की दूसरी सूची आज जारी कर दी जिसमें लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिक ‘महाभारत’ में द्रौपदी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रूपा गांगुली को हावड़ा उत्तर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। भाजपा ने इससे पहले 52 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस तरह पार्टी ने राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 246 के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की यहां हुई बैठक के बाद समिति के सचिव जे पी नड्डा ने यह सूची जारी की। 

श्रीमती गांगुली को हावड़ा उत्तर से उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला क्रिकेट से राजनीति में आए तृणमूल कांग्रेस के लक्ष्मीरत्न शुक्ला से होगा। पार्टी ने लोकप्रिय टीवी अभिनेता सुमन बनर्जी को इंग्लिश बाजार से, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा को जोरासांको से और पूर्व आईपीएस अधिकारी आर के हांडा को भाटपारा से प्रत्याशी बनाया है। बैठक में पश्चिम बंगाल के अलावा केरल के उम्मीदवारों पर भी विचार किया गया लेकिन कोई सूची जारी नहीं की गयी। केरल में भाजपा कुछ छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है और सीटों के बंटवारे पर एक हफ्ते में फैसला हो जाने की उम्मीद है। राज्य में विधानसभा की 140 सीटें हैं। 

श्री नड्डा ने कहा कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि युवा प्रत्याशियों को वरीयता दी गयी है और अब तक घोषित उम्मीदवारों में 26 महिलाओं को टिकट दिया गया है। भाजपा ने पहली सूची में मुस्लिम समुदाय से किसी नेता को उम्मीदवार नहीं बनाया था लेकिन आज घोषित सूची में इस समुदाय के भी कुछ लोगों को टिकट दिया गया है। इनमें अब्दुल जलील को करणदिघी और गुलाम मुद्दसर को रघुनाथगंज से टिकट दिया गया है। 

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, अनंत कुमार, थावरचंद गहलौत आदि नेता मौजूद थे। केरल में 16 मई को और पश्चिम बंगाल में चार अप्रैल से पांच मई के बीच छह चरणों में चुनाव होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: