नयी दिल्ली, 12 मार्च, सेना की मध्य कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीएस नेगी और सशस्त्र बलों के सात अन्य जवान आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब उनको ले जा रहे विमान का टायर देहरादून के जाॅली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान फट गया और उसे हवाई अड्डे पर उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि सेना की मध्य कमान के एवीआरओ विमान ने लखनऊ हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी लेकिन जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरते वक्त उसका एक टायर फट गया जिसके कारण विमान को उतारने में काफी मुश्किलें आईं। उन्होंने बताया कि विमान की मरम्मत का काम चल रहा है। इस दुर्घटना में जान माल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के बाद जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें