देश नाजुक दौर में,लोग एकजुट हो : सोनिया गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 12 मार्च 2016

देश नाजुक दौर में,लोग एकजुट हो : सोनिया गांधी

country-is-going-through-delicate-phase-let-s-unite-sonia
नयी दिल्ली 12 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज कहा कि कुछ ताकतें धर्मनिरपेक्षता को निशाना बनाकर देश की एकता अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं और देशवासियों को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा। श्रीमती गांधी ने यहां जमियत उलेमा ए हिन्द की ओर से यहां आयोजित राष्ट्रीय एकता सम्मेलन में भेजे संदेश में कहा कि देश आज नाजुक दौर से गुजर रहा है तथा इसकी एकता अखंडता को तोडने और नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है । 

धर्मनिरपेक्षता पर हमला किया जा रहा है जो गंभीर चिन्ता विषय है । उन्होंने लोगों से मजहब और नस्ल को भूलकर एकजुट होने का आह्वान किया । उन्होंने सम्मेलन की सफलता की कामना भी की । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने श्रीमती गांधी के उर्दू में भेजे संदेश को पढा। श्री आजाद ने कहा कि श्रीमती गांधी ने इस पत्र में उर्दू में हस्ताक्षर किये हैं। सम्मेलन में बताया गया कि श्रीमती गांधी अस्वस्थ होने के कारण यहां नहीं आ सकीं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के महासचिव सीताराम येचुरी भी पार्टी की एक जरूरी बैठक के कारण सम्मेलन में नहीं आ सके। उनके स्थान पर माकपा के सांसद मोहम्मद सलीम ने सम्मेलन को सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: