लखनऊ 20 मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य का नाम रोशन करने वाले 50 हस्तियों को कल यहां एक समारोह में प्रतिष्ठित यश भारती पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि यश भारती पुरस्कार के लिए इस वर्ष 46 नामों का चयन कर लिया गया है। विजेताओं को 50 हजार रुपये पेंशन दिये जाने की घोषणा के बाद यश भारती पुरस्कार के प्रति लोगो का आकर्षण बढ गया है। इसके लिये अन्तिम समय में कुछ नामों को शामिल किये जाने की उम्मीद की जा रही है। यश भारती पुरस्कार के लिये चुने जाने को लेकर निलंबित वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभिताभ ठाकुर ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है। याचिका में कहा है कि चुने गये कुछ लोग इसे पाने के हकदार नहीं हैं।
इस वर्ष के पुरस्कार पाने वालों की सूची में किक्रेट खिलाडी आर पी सिंह, हृदय रोग विशेषज्ञ डा़ नरेश त्रेहन के अलावा शायर अनवर जलालपुर, इरफान हबीब, पर्वतारोही सुश्री अरुणिमा सिन्हा, आईपीस अधिकारी सुश्री अपर्णा कुमार गजल गायक इकबाल सिद्दीकी, कवि अशोक चक्रधर, बालीवुड हस्तियों में विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप, गायक अंकुर तिवारी, नसीरुद्दीन शाह तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव आलोक रंजन की पत्नी सुरभी रंजन शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें