नयी दिल्ली, 20 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर सफल बताते हुए आज कहा कि उसने देश को दिशाहीनता और अनिश्चितता के दौर से निकालकर एक ऐसा निर्णायक नेतृत्व प्रदान किया है जो ‘सबका साथ सबका विकास’ की नीति के साथ समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और सुशासन के प्रति समर्पित है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के दूसरे दिन आज पारित किए गए राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया है कि एक दौर था जब देश में दिशाहीन सरकार थी और अनिश्चितता की स्थिति थी लेकिन मोदी सरकार ने देश को इस स्थिति से बाहर निकालने का काम किया।
मोदी सरकार ने निणार्यक नेतृत्व प्रदान किया और हर मोर्चे पर देश को नयी ऊंचाई पर पहुंचाया। यह प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पेश किया जबकि राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडे ने इसका अनुमोदन किया। वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्ताव में कहा गया है कि भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवाद से प्रेरित है। प्रस्ताव में जेएनयू प्रकरण का उल्लेख नहीं है लेकिन कहा गया है कि अभिव्यक्ति की आजादी और राष्ट्रवाद में सहअस्तित्व है, विरोधाभास नहीं है। देश का संविधान असहमति के अधिकार की आजादी देता है लेकिन देश को तोड़ने की बात करने की अनुमति नहीं देता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें