पटना 08 मार्च, पटना उच्च न्यायालय ने आज मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को पुटुस यादव उर्फ पवन कुमार की हत्या के मामले में जमानत दे दी , वहीं दूसरी ओर पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया । न्यायाधीश जितेन्द्र मोहन शर्मा ने श्री सिंह की ओर से दायर जमानत याचिका को सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया । इससे पूर्व श्री सिंह की ओर से दलील दी गयी कि पुटुस हत्याकांड में दर्ज करायी गई प्राथमिकी में उनका नाम नहीं था लेकिन बाद में उन्हें फंसाने के लिए उनका नाम इस हत्याकांड से जोड़ दिया गया । इस मामले में गवाहों के बयान भी विरोधाभासी हैं इसलिए श्री सिंह को जमानत दे दी जाये।
अदालत ने श्री सिंह की ओर से दी गयी दलील को स्वीकार करते हुए उन्हें जमानत दे दी । हालांकि इस मामले में जमानत मिलने के बावजूद विधायक अभी जेल में ही रहेंगे । उनके खिलाफ अभी कई अन्य मामले हैं जिनमें उन्हें जमानत का इंतजार है। गौरतलब है कि पटना जिले के बाढ़ में छेड़खानी को लेकर कुछ लोगों ने चार युवकों पुटुस कुमार, प्रदीप, सोनू और बबलू का 17 जून 2015 को अपहरण कर लिया गया था । इनमें से तीन युवकों को जमकर पिटाई करने के बाद छोड़ दिया गया था लेकिन पुटुस का शव दूसरे दिन लदमा गांव के पास एक खेत से बरामद किया गया था । इसी हत्याकांड में विधायक अनंत सिंह को अभियुक्त बनाया गया है। इस बीच पटना पुलिस ने आज पुटुस हत्याकांड में शामिल अपराधी कन्हैया कुमार, रौशन कुमार और चंदन कुमार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोकनगर स्थित एक ठिकाने से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें