दरभंगा 08 मार्च, नेपाल से लगे बिहार के दरभंगा जिले से पुलिस ने आज फर्जी दस्तावेज के साथ आठ बंगलादेशी को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक (नगर ) हरकिशोर राय ने यहां बताया कि इनपुट मिली थी कि जिले के सदर थाना के सारा मोहनपुर गांव स्थित एक घर में कुछ संदिग्ध लोग शरण लिये हुए है । मामले की छानबीन के बाद सही पाये जाने पर एक विशेष टीम का गठन किया गया । श्री राय ने बताया कि विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारा मोहनपुर गांव स्थित उक्त घर पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान घर में मौजूद सभी आठ लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये सभी बंगलादेश के नउआखोली के रहने वाले है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ से यह पता चला है कि सभी मुंबई में काम किया करते थे और कुछ दिनों से सारा मोहनपुर गांव में किराये में एक घर लेकर रह रहे थे । मुंबई में ये सभी जहां काम किया करते थे वहां उनसे पहचान पत्र की मांग की जा रही थी और इसी को बनवाने के इरादे से पिछले कुछ दिनों से यहां थे । इसके
लिये स्थानीय लोगों से भी सम्पर्क साध रखा था । श्री राय ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद तलाशी के दौरान उनके पास से फर्जी मतदाता पहचान पत्र और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बरामद किया गया । पूछताछ में यह भी पता चला
कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने की तैयारी मे थे और इसके लिये स्थानीय लोगों से जानकारियां जुटाने में लगे थे । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके अलावा सात मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है । जप्त मोबाइल फोन में बंगला देश और भारत का सिम मिला है । पुलिस यह खंघालने में लगी है कि बंगला देश और भारत के सिम का इस्तेमाल कहां-कहां किया गया है । पुलिस इस मामले में अभी विस्तार से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें