दरभंगा : कुलपति को मिला सर्वोत्कृष्ठ योगदान पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 8 मार्च 2016

दरभंगा : कुलपति को मिला सर्वोत्कृष्ठ योगदान पुरस्कार

  • सीएम साइंस कॉलेज को बिहार के उत्कृष्ठ कॉलेज का आवार्ड

lnmu-vc-awarded
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा को शिक्षा क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ठ योगदान पुरस्कार मिला है और यह आवार्ड कुलाधिपति रामनाथ कोविंद कि उपस्थिति में नेशनल बिहार एडुकेशन समित के तत्वावधान में दिया गया है जो मिथिला के लिए गौरव कि बात है. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय के अंगीभूत प्रीमीयर इकाई सीएम साइन्स कॉलेज को बिहार के उत्कृष्ठ शिक्षण संस्थान का आवार्ड दिया गया है. पटना के होटल मोर्या में महा महिम कुलाधिपति रामनाथ कोविन्द ने महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अरविन्द कुमार झा को आवार्ड प्रदान किया. 

प्रधानाचार्य के साथ वरिष्ठ शिक्षक डा. रतन कुमार चौधरी, डा. अजय कुमार ठाकुर, रोहित कुमार झा सहित महाविद्यालय के 10 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कुलपति प्रो. साकेत कुशवाहा के निदेशन में महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकेत्तर कर्मियों के कड़ी मेहनत का फल है. यह आयोजन भारत सरकार के एमएचआरडी, एआइसीटीइ एसोसिएशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटी डिपार्टमेन्ट आॅफ एमएसएनइ, एमएनआरआइ, एएसआइसी तथा एनआईइ, एलआईटी की ओर से किया गया था. मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा मगध , तिलका मांझी, चाणक्या, नालंदा ओपेन विश्वविद्यालय, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति एवं पटना आईआईटी के निदेशक उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: