वेटिकन सिटी, 15 मार्च, गरीबों की सेवा में पूरा जीवन समर्पित करने वाली एवं शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मदर टेरेसा को चार सितंबर को रोमन कैथोलिक चर्च के संत की उपाधि से नवाजा जाएगा। कैथोलिक ईसाईयों के शीर्ष धर्मगरु पोप फ्रांसिस ने आज घोषणा की कि चार सितंबर को एक समारोह में मदर टेरेसा को रोमन कैथोलिक चर्च के संत की उपाधि दी जाएगी। उन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में ही मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने का रास्ता साफ कर दिया था।
मदर टेरेसा का जन्म वर्ष 1910 में मैसिडोनिया में हुआ था और उनके माता-पिता अल्बानिया के थे। उन्हें वर्ष 1979 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कलकत्ता में ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की स्थापना करने वाली मदर टेरेसा का वर्ष 1997 में 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। पोप फ्रांसिस ने गत दिसंबर में मदर टेरेसा के दूसरे चमत्कार को मान्यता दे दी थी। यह चमत्कार ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित ब्राजील के एक व्यक्ति से जुड़ा है, जिसे मदर टेरेसा ने इस बीमारी से निजात दिलाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें