दंतेवाड़ा 18 मार्च , चेहरे पर कैमिकल युक्त कालिख पोते जाने के ममाले में आम आदमी पार्टी नेत्री सोनी सोरी ने एसआईटी की बजाय अब डीजीपी के समक्ष बयान दर्ज कराने की मांग की है। आप नेत्री सोनी सोरी ने कल यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गठित एसआईटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिस अधिकारी ने जांच टीम बनाई है। ये टीम अपने अधिकारी के खिलाफ कुछ बोलने सुनने को तैेयार नहीं हैं, उल्टे पीड़िता के परिजनों को ही कटघरे मे खड़ाकर प्रताड़ित करने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि गत 14 मार्च को एसआईटी ने उन्हें ढाई बजे नोटिस भेजकर उसी शाम 4 बजे जगदलपुर में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, लेकिन पहले हुई घटना और महिला होने के नाते उस दिन नहीं जा सकीं। अगले दिन सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा , फिर रेस्ट हाउस में बयान देने के नाम पर भटकाया गया, लेकिन कहीं भी अफसर नहीं मिले। उन्होंने कहा कि एसआईटी की नियत इस मामले में पीड़िता और परिजनों को ही परेशान करने की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस मेरे रिश्तेदारों पर दबाव डालकर लिंगाराम कोड़ोपी को आरोपी बताने में जुटी है। उन्होंने अब इस मामले में डीजीपी को पत्र लिखकर उनके समक्ष ही बयान दर्ज कराने की मंशा जाहिर की। सोनी ने कहा कि अब इस मामले में वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की कोशिश करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें