नयी दिल्ली 18 मार्च, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह अपने गठबंधन सहयोगी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट(पीडीपी)की किसी भी शर्त को स्वीकार नहीं करेगी जिससे जम्मू कश्मीर में सरकार गठन की राह और मुश्किल होती दिख रही है । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बीच गत रात हुई बैठक के बाद जम्मू कश्मीर में सरकार गठन को लेकर उम्मीदें बंधनी शुरू हुई थीं लेकिन भाजपा महासचिव राम माधव ने यह स्पष्ट कर दिया कि अब तक इस दिशा में कोई प्रगति नहीं हुई है ।
उन्होंने आज यहां संवाददाताओं से कहा,“ सरकार गठन की जिम्मेदारी पीडीपी की है और उसे ही अपना मुख्यमंत्री उम्मीद का नाम घोषित करना है। हम पीडीपी की कोई भी नयी मांग स्वीकार नहीं करेंगे। गठबंधन सरकार के गठन के बाद ही मांगों के बारे में विचार किया जाएगा। ” गत जनवरी में जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से वहां राज्यपाल शासन लागू है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें