श्रीनगर 17 मार्च , नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष किया कि क्या वह राज्य में सरकार गठन की शर्त के तौर पर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से ‘भारत माता की जय’ कहलवायेगी। श्री अब्दुल्ला ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्वीटर पर लिखा, ‘‘ जम्मू.कश्मीर में सरकार गठन के लिये शर्त के तौर पर क्या महबूबा मुफ्ती से ‘भारत माता की जय ’ का नारा लगाने के लिये कहा जायेगा।”
उल्लेखनीय है कि आल इंडिया मजिलस.ए. इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) प्रमुख असादुद्दीन ओवैसी के उस बयान ने राजनीति के गलियारों में काफी उफान ला दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर उनके गले पर चाकू भी रख दिया जाये तो वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में एआईएमआईएम के एक विधायक को ‘भारत माता की जय ’ बोलने से इंकार किये जाने पर कल सदन से निलंबित कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें