नयी दिल्ली ,19 मार्च, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को गंभीरता से लड़ने का आह्वान किया और अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर देशविरोधी बातों को जायज ठहराने के लिये कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को आडे हाथों लिया। श्री शाह ने दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की पहली कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तिमलनाडु तथा पुड्डुचेरी में अगले महीने होनेवाले विधानसभा चुनावों में पार्टी पूरे जोरशोर से उतरेगी । उन्होंने कहा- असम,केरल तथा पश्चिम बंगाल में भाजपा विशेष रूप से सीरियस प्लेयर के तौर पर उतरेगी।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे इन चुनावों में पूरी ताकत से उतरें और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यक्रमों ,योजनाओं तथा उपलब्धियों को गांव गांव तक पहुंचाये। उन्होंने कहा सरकार की सबसे बडी उपलब्धि यह रही कि वह ईमानदार,पारदर्शी तथा भ्रष्टाचारमुक्त शासन देने में सफल रही है। जेएनयू प्रकरण की चर्चा करते हुये श्री शाह ने कहा कि वहां देशविरोधी नारे लगे और देश के टुकडे करने की बातें हुई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने वहां जाकर इन नारों को अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर जायज ठहराने की कोशिश की। भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘व्यक्ति ,सरकार और पार्टी की आलोचना का हम सम्मान करते हैं लेकिन देशविरोधी बातों को कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता।’

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें