नयी दिल्ली, 19 मार्च, दक्षिणी रूस में आज हुए फ्लाई दुबई विमान हादसे में मारे गए 62 यात्रियों में दो भारतीय नागरिक भी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने मास्को स्थित भारतीय दूतावास के हवाले से इस बात की पुष्टि करते हुए आज कहा, ‘‘दुर्घटना में मारे गए विमान यात्रियाें के बारे में रूसी अधिकारियों की ओर से मास्को स्थित हमारे दूतावास को भेजी सूची में दो भारतीय नागरिकों अंजू कथिरवेल अईअप्पन और मोहन शवम के नाम भी मौजूद हैं। दूतावास के अधिकारी इस बारे में स्थानीय विश्वविद्यालय और वहां रह रहे भारतीय नागरिकों से इन दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।”
फ्लाई दुबई एयरलाइन का यह विमान आज सुबह दक्षिणी रूस के रोस्तोव ऑन दॉन हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हाे गया । दुर्घटना की जांच कर रही रूस की एक समिति के बयान में कहा गया है कि विमान ने जैसे ही रनवे पर उतरने की काेशिश की वह जमीन से टकरा गया और उसमें आग लग गई जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गए। यह हादसा अाज भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर हुआ । जिस समय यह विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था वहां मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चल रही थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें