आप के 11 विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 मार्च 2016

आप के 11 विधायकों को चुनाव आयोग का नोटिस

ec-notice-to-11-legislators-sumnoned
नयी दिल्ली,19 मार्च, दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की दिक्कतें आने वाले दिनों में बढ़ सकती है। चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (आप) के 11 विधायकों को ‘लाभ का पद’मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग की तरफ से जारी इस नोटिस का 21 अप्रैल तक जवाब मांगा गया है। यह नोटिस इन विधायकों के खिलाफ संसदीय सचिव नियुक्त किये जाने के मामले में जारी किया गया है। 

इन विधायकों में अलका लांबा ,प्रवीण कुमार, शरद कुमार ,आदर्श शास्त्री, मदनलाल, श्रीचरण गोयल, संजीव झा, नरेश यादव, जरनैल सिंह(तिलक नगर), राजेश गुप्ता, राजेश रिषी, अनिल कुमार वाजपेयी, सोमदत्त, अवतार सिंह कालका, विजेंद्र गर्ग विजय, जरनैल सिंह(राजौरी गार्डेन), कैलाश गहलोत, मनोज कुमार, नितिन त्यागी, सुखबीर सिंह, सुश्री सरिता सिंह शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: