नयी दिल्ली 15 मार्च, सरकार ने नक्सली हिंसा में कमी आने का दावा करते हुए आज कहा कि राज्यों को इस बुराई से निपटने के लिए केन्द्र हरसंभव सहायता सुनिश्चित करेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रश्नकाल में एक सवाल के जवाब में कहा कि देश में माओवादी हिंसा से निपटने के लिए बहुआयामी नीति पर अमल किया जा रहा है। इसके लिए राज्यों को अधिकतम सहायता दी जा रही है। इसका परिणाम यह रहा है कि हिंसा में कमी आयी है।
श्री सिंह ने बताया कि वर्ष 2010 में नक्सली हिंसा की 2213 घटनाओं में 1005 लोग मारे गए जिसमें 285 सुरक्षाकर्मी तथा 720 नागरिक थे। किन्तु 2015 में नक्सली हिंसा में 226 लोग मारे गए जिनमें 58 सुरक्षाकर्मी तथा 168 नागरिक थे। उन्होंने कहा कि विकास की याजनाएं भी लागू की जा रही है। इस बजट में नक्सल प्रभावित योजनाओं में धन आबंटन कम किये जाने की ओर ध्यान दिलाये जाने पर श्री सिंह ने कहा कि कुछ योजनाओं में 14वें वित्त आयोग की सिफारिशों के कारण एेसा हुआ है लेकिन सरकार उसकी समीक्षा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें