नयी दिल्ली 20 मार्च, चाँदी को छोड़कर अन्य कीमती धातुओं से बने आभूषणों पर एक फीसदी उत्पाद शुल्क लगाने के बजटीय प्रस्ताव के विरोध में सर्राफा कारोबारियों की पिछले 18 दिनों से चल रही हड़ताल समाप्त हो गयी है। ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी ट्रेड फेडरेशन के निदेशक अशोक मीनावाला ने बताया कि सरकार की ओर से उत्पाद शुल्क अधिकारियों द्वारा सर्राफा कारोबारियों को बेवजह परेशान नहीं किये जाने का आश्वासन मिलने के बाद कल देर रात हड़ताल वापस लेने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क तो नहीं हटाया गया लेकिन हमारी शिकायतें जरूर सुनी गयी हैं।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हमें आश्वासन दिया है कि कारोबारियों को उत्पाद शुल्क अधिकारियों द्वारा बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा। कारोबार जगत में ‘इंस्पेक्टर राज’ की कोयी जगह नहीं है। हमें उम्मीद है कि सरकार इस आशय की अधिसूचना शीघ्र जारी करेगी। काफी लंबे विचार-विमर्श के बाद सभी सर्राफा संगठन हड़ताल समाप्त करने पर सहमत हो गये हैं।” सूत्रों की मानें तो सर्राफा कारोबारियों की उत्पाद शुल्क लागू करने जैसी समस्या का समाधान करने के उद्देश्य से सरकार ने एक समिति के गठन का निर्णय लिया है। यह समिति अगले 60 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। उल्लेखनीय है कि सर्राफा कारोबारी 02 मार्च से हड़ताल पर थे। पहले हड़ताल तीन दिन के लिए बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें