गुवाहाटी, 20 मार्च, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में सर्वानंद सोनोवाल को पार्टी का चेहरा बनाया है जो केंद्रीय मंत्री के रूप में अयोग्य साबित हो चुके हैं इसलिए विधानसभा चुनाव में हमारा सीधा मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से है। श्री गोगोई ने यूनीवार्ता से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा “ मैं राष्ट्रीय नेता नहीं बनना चाहता। मैं पहले ही राष्ट्रीय राजनीति में था और अब केवल राज्य की राजनीति पर ध्यान केंद्रित करूंगा। असम में अब भी कई समस्याएं हैं जिसे हल करना बाकी है।' उन्होंने कहा कि हम खासकर असमिया मुसलमानों के बीच अपना वोट का आधार मजबूत कर रहे हैं।
असमिया मुस्लिम ऑल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) का समर्थन नहीं करेंगे , क्योंकि यह पार्टी सिर्फ बंगला भाषी मुसलमानों के लिए काम करती है। देशद्रोह के आरोपी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार तथा हैदरावाद विश्वविद्यालय में खुदकुशी करने वाले छात्र रोहित वेमुला के यहां आदमकद पोस्टर लगाये जाने को लेकर श्री गोगोई ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को यह बताना है कि किस प्रकार मोदी सरकार ने बोलने की आजादी को कुचलने का काम किया है। हम लोग बोलने की आजादी के सिद्धांतों पर अडिग हैं। सभी को अभिव्यक्ति का अधिकार है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें