नयी दिल्ली, 15 मार्च, तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों द्वारा कथितरूप से रिश्वत लेकर एक सलाहकार कंपनी के लिए लॉबी करने का मामला में आज लोकसभा में गूंजा जिसकी कई दलों के नेताओं ने कड़ी आलाेचना करते हुए अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से घटना की जांच कराने की मांग की। संसदयी कार्यमंत्री वैंकेया नायडु ने इसे गंभीर स्थिति बताया और कहा कि संसद तथा सदन की मर्यादा के लिए इस घटना की जांच आवश्यक है।
अध्यक्ष यदि चाहती हैं तो सरकार इस मामले की जांच करा सकती है अन्यथा वह अपने स्तर पर इसकी जांच कराए और सच्चाई सबके सामने आए। र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के मोहम्मद सलीम द्वारा प्रश्नकाल के बाद यह मामला उठाये जाने पर सदन में भारी हंगामा हुआ। शोर शराबे के बीच कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, भारतीय जनता पार्टी के एस एस अहलुवालिया तथा कुछ अन्य सदस्यों ने भी यह मामला उठाया। तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने इसका जमकर विरोध किया और कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के कारण उनकी पार्टी के खिलाफ यह साजिश की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें