पुलिस नाकाम रही तो कालोनी वालों ने योजना बना कर पकड़ा चोर को
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रेलवे चैकी अंर्तगत प्लान्ट डिपो कालोनी में आए दिन हो रही चोरियों को रोकने के लिए कालोनी वासियों ने खुद कमर कसते हुए बुधवार की देर रात चोरी कने आए चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। पहले तो कालोनी वासियों ने चोर की जम कर धुनाई की जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल विगत महिनो से रेलवे कालोनी प्लान्ट डिपो में लगातार हो रहे चोरियों ने कालोनी वासियों के रातो की निन्द उड़ा रखी थी। कालोनी वासियों की माने तो बार-बार पुलिस को सूचित करने के बाद पुलिस बढ़ती हुई चोरियों को रोकने में नाकाम रही। उधर चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा था। कालोनी के कुछ नौजवान लड़को ने चोर को पकड़ने के लिए आपस में मिलकर रणनिति तय किया कि किस प्रकार चोर को पकड़ा जाए। कालोनी के कुछ लड़के रात्री को 11 बजे से 2 बजे तक तो कुछ 2 बजे से 5 बजे तक जागकर चोर को पकड़ने का योजना बनाया। सभी लड़के मोबाईल फोन व वाटसअप के जरिये एक दूसरे से जुड़े रहते थे। फिर क्या? आखिकर कार बुधवार की रात चोर लड़को के प्लान में फॅस ही गया। बुधवार की देर रात करीव 1रू45 बजे प्लान्ट डिपो कालोनी स्थित एल 13 ब्लाक के चाहदिवारी पर चड़ने लगा तभी लड़को ने चारो तरफ से घेर कर पकड़ लिया और हाथ पैर बांध कर अपना हाथ साफ करने लगें। कालोनी वासियों ने बताया कि यह चोर पहले इसी कालोनी में ही रहता था इसके पिता रेलवे कर्मचारी थे। इसका नाम बड़का पुत्र स्व. खलिल हैं। इसके पूर्व में भी कालोनी में चोरी किया करता था तथा कई बार जेल भी जा चुका है कालोनी वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहॅुची पुलिस ने चोर को पकड़ कर थाने ले आये और कागजी कार्यवाही में जुट गयी।
तेल के दामों में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने त्योहार का रंग किया फीका : कांग्रेस
चंदौली। डीजल व पेट्रोल के मुल्यो मे वृद्धि के विरोध मे तथा बढ़ते दामों को वापस लेने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेसियों ने मुगलसराय शहर कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूँक कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले कांग्रेसियों ने नगर में एक जुलूस भी निकाला व केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारे बाजी की। तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने मुगलसराय स्थित शास्त्री पार्क में एक सभा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए मुगलसराय शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा की जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है तब से महंगाई आसमान छु रही है। कभी दाल महंगा तो कभी बढ़ती प्याज की कीमत गरिवों को रुला रही है। आम जनता से लेकर छात्र, व्यापारी सभी त्रस्त है। कहा की अभी लोग महंगाई की जंजीरों में जकड़े ही थे की त्योहार के वक्त पेट्रोल तथा डीजल के दामों में वृद्धि कर केंद्र सरकार ने त्योहार का रंग फीका कर दिया। सभा में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचीव हीरालाल शर्मा ने कहा की जब तक पेट्रोल व डीजल की मूल्य वृद्धि वापस नहीं हिगि तब तक कांग्रेसजन सड़क से संसद तक आंदोलन करते रहेंगे। सभा के दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह कैसा विकाश ? जनपद में आज भी जमीन पर बैठ कर परीक्षा दे रहे है बच्चे
चंदौली। दो दिनों से जनपद मे समाजवादी विकाश योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये प्रदेश सरकार के उपलब्धियां गिनाई जा रही है। पर जनपद में ऐसे भी स्कूल है जहां अभी तक बच्चे जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करते नजर आ रहे है जो इन उपलब्धियों पर प्रश्नचिन्न्ह लगा रहा है। मामला जनपद के चहनिया क्षेत्र अंतर्गत मारुखपुर स्थित बाबा रामकृष्ण माध्यमिक विद्यालय का है जहां बुधवार को कक्षा आठ बच्चों को जमीन पर बैठा कर भूगोल की परीक्षा दिलाई जा रही थी। प्रम्बधकीय विद्यालय के इस रवैये के चलते ग्रामीणो और छात्रो मे रोष है। उनका कहना है कि वित् पोषित विद्यालय होने के बाद बच्चो को जमीन पर बैठाया जाना दुर्भाग्य है। जब कि शासन के द्वारा सभी सुविधा दी जाती है उसके बावजूद भी बच्चो को गरमी के मौसम में जमीन पर बैठा कर परीक्षा दिलवाना प्रशासन की कमियों दर्शा रही है। वहीं इस बाबत जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने बताया की जनपद के चकिया नौगढ़ सहित कई स्कूलों में फर्नीचर की कमी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कहा की इस संबंध में कई योजनाए भी बनाई गयी है जिसके तहत कार्य जारी है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें