देहरादून ,19 मार्च, उत्तराखंड के राज्यपाल के के पॉल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को 28 मार्च तक विश्वास मत हासिल करने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री श्री रावत आज शाम छह बजे राज्यपाल से मिले और उनके सामने अपना पक्ष रखा। श्री रावत ने बताया कि उनकी सरकार बहुमत में है और उनके पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन है।
उन्होंने कल विधानसभा में विनियोग विधेयक पर बागी विधायकों द्वारा विरोध करने के विवाद पर अपना स्पष्टीकरण दिया और राज्यपाल को अवगत कराया कि विनियोग विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया गया था। इसके साथ ही उन्होंने आज मंत्रिमंडल की आपात बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुरुप बागी कृषि मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से हटाने का पत्र राज्यपाल को सौंपा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें