नयी दिल्ली 09 मार्च, राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का एक संशोधन मतविभाजन के जरिये मंजूर हाेने से सरकार की एक बार फिर किरकिरी हो गयी। सदन में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने पंचायतों में चुनाव लडने के लिए शैक्षणिक योग्यता को अनिवार्य न बनाने की बात राष्ट्रपति के अभिभाषण में जोडने का संशोधन दिया था।
मतविभाजन में सदन ने 61 के मुकाबले 94 मतों से इसे मंजूर कर लिया। पिछले वर्ष भी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक संशोधन मतविभाजन के जरिये मंजूर हुआ था। यह पांचवां मौका है जब राज्यसभा में इस तरह का संशोधन मंजूर हुआ ह ै।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें