नयी दिल्ली, 18 मार्च, कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रियरंजन दास मुंशी की पत्नी एवं पूर्व सांसद दीपा दासमुंशी को उतारने की घोषणा की है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पौत्र चंद्र बोस को टिकट देने का पहले ही फैसला कर चुकी है।
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए आज 42 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है जिसमें श्रीमती दासमुंशी को भवानीपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी इससे पहले 43 उम्मीदवाराें की घोषणा कर चुकी है। राज्य की 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए छह चरणों में चुनाव होना है। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन उम्मीदवारों के नाम को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंजूरी दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें