नयी दिल्ली 12 मार्च, रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि भारतीय अर्थव्यव्स्था सुधार के पथ पर अग्रसर है, लेकिन उतार-चढ़ाव की वजह से इस पर दबाव बना हुआ है। श्री राजन ने यहाँ आरबीआई बोर्ड की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि वर्ष 2016-17 के बजट के राजकोषीय घाटे को 3.5 प्रतिशत के भीतर रखने की सरकार की प्रतिबद्धता से बाजार और केन्द्रीय बैंक दोनों उत्साहित हैं।
बजट में मौद्रिक नीति समिति बनाये जाने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुये उन्होंने कहा कि इस समिति से मौद्रिक नीति को लाभ होगा। जानबूझकर ऋण नहीं चुकाने वालों को दिवालिय घोषित करने की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए स्पष्ट नीति है और उसी के तहत ऐसा किया भी जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें