कोलकाता में होगा भारत-पाकिस्तान मैच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

कोलकाता में होगा भारत-पाकिस्तान मैच

dharamshala-match-shifted-to-calcutta
नयी दिल्ली, 09 मार्च, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च को धर्मशाला में होने वाले विश्वकप ट्वंटी 20 मैच को लेकर सुरक्षा चिंताआें के कारण यह मुकाबला अब कोलकाता के ईडन गार्डन में कराने की बुधवार को घोषणा कर दी। भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला के इस मुकाबले को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था और पाकिस्तान ने भी इस मैच को लेकर अपनी सुरक्षा चिंता जताई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर सारा ठीकरा फोड़ते हुये कहा कि उन्होंने देश की प्रतिष्ठा काे दांव पर लगा दिया है। ठाकुर के इस बयान के कुछ ही मिनटों बाद आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि धर्मशाला का मैच कोलकाता स्थानांतरित किया जा रहा है। 

रिचर्डसन ने कहा“ धर्मशाला मैच को लेकर अनिश्चितता के बादल छाये हुये थे और सुरक्षा को लेकर कोई गारंटी नहीं थी। इन हालात में हमारे पास इस मैच को स्थानांतरित करने के अलावा कोई चारा नहीं था।” रिचर्डसन ने कहा“ हमारे लिये दर्शकों की सुरक्षा सर्वोच्च है और हम किसी तरह का कोई जोखिम उठाना नहीं चाहते थे। हमने सभी संबंधित पक्षों से इस बारे में बात की और उसके बाद ही जाकर यह फैसला किया। हालांकि यह फैसला करना काफी मुश्किल काम था क्योंकि एक मैच स्थानांतरित करने को लेकर हमें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) को इस निर्णय से अवगत करा दिया है और हमें पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम विश्वकप खेलने भारत आएगी।”

कोई टिप्पणी नहीं: