नयी दिल्ली .09 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने शराब कारोबारी विजय माल्या से उनको कर्ज देने वाले 17 बैंकों की याचिका पर एक नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब मांगा है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में 17 बैंकों ने याचिका दायर करके न्यायालय से विजय माल्या को इस मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है।
न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ और रोहिंटन फली नरीमन की खंडपीठ ने माल्या को इस मामले में नोटिस जारी करके दो सप्ताह में जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 मार्च को होगी। अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने खंडपीठ को बताया कि श्री माल्या गत दो मार्च को देश से बाहर जा चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें