नयी दिल्ली 19 मार्च, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कृषि में बेहतर सिंचाई प्रबंधन पर जोर देते हुए आज कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास से किसानों की आदमनी बढ़ाई जा सकती है। श्री मोदी ने यहां ‘राष्ट्रीय कृषि उन्नति मेला’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आदमनी दुगुनी करने का लक्ष्य तय किया है जिससे हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत में बदलाव की लहर किसानों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों से चलेगी। इसलिए खेती में आधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दुगुनी की जा सकती है और एक साथ मिलकर काम करने से इसे संभव बनाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने ‘किसान सुविधा’ मोबाइल एप का भी लोर्कापण किया जिसमें किसानों को मौसम, कारोबार, फसल बीमारी और मंडी के भावों की जानकारी मिल सकेगी। अधिकतम पैदावार के लिए किसानाें और राज्यों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि पहली हरित क्रांति उन क्षेत्रों में हुई जहां पानी अधिक मात्रा में उपलब्ध था। इसलिए पहली क्रांति देश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में हुई लेकिन दूसरी हरित क्रांति में तकनीक आैर आधुनिकता का समन्वय होगा और यह पूर्वी हिस्से में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें