पडोसियों के साथ अच्छे रिश्ते स्वाभिमान की कीमत पर नहीं : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 17 मार्च 2016

पडोसियों के साथ अच्छे रिश्ते स्वाभिमान की कीमत पर नहीं : राजनाथ

good-relationships-with-neighbors-not-at-the-expense-of-self-rajnath
नयी दिल्ली,16 मार्च, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार पाकिस्तान सहित सभी पडोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहती है लेकिन ऐसा देश के मान सम्मान और स्वाभिमान की कीमत पर कदापि नहीं हो सकता। श्री सिंह ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति पर लोकसभा में नियम193के तहत हुई चर्चा के जवाब में कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के बारे में सरकार की नीति के संबंध में उन्होंने कहा “पाकिस्तान सहित हर पडौसी देश के साथ सरकार अच्छे रिश्ते चाहती है लेकिन देश के मान सम्मान और स्वाभिमान की कीमत पर नहीं।” 

गृहमंत्री ने आतंकवादी हमले से निबटने में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी के आरोपों को गलत बताया और कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों,सेना और खुफिया तंत्र के बीच पठानकोट आपरेशन के दौरान जबरदस्त सांमजस्य बना हुआ था। सुरक्षा चूक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर सकार की अपनी रणनीति और कार्ययोजना होती है लेकिन कोई भी सरकार यह दावा नहीं कर सकती उसकी यह व्यवस्था “फुल प्रूफ” है।

कोई टिप्पणी नहीं: