नयी दिल्ली,16 मार्च, गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सरकार पाकिस्तान सहित सभी पडोसी देशों के साथ अच्छे रिश्ते चाहती है लेकिन ऐसा देश के मान सम्मान और स्वाभिमान की कीमत पर कदापि नहीं हो सकता। श्री सिंह ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकवादी हमले से उत्पन्न स्थिति पर लोकसभा में नियम193के तहत हुई चर्चा के जवाब में कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पाकिस्तान के बारे में सरकार की नीति के संबंध में उन्होंने कहा “पाकिस्तान सहित हर पडौसी देश के साथ सरकार अच्छे रिश्ते चाहती है लेकिन देश के मान सम्मान और स्वाभिमान की कीमत पर नहीं।”
गृहमंत्री ने आतंकवादी हमले से निबटने में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी के आरोपों को गलत बताया और कहा कि सभी सरकारी एजेंसियों,सेना और खुफिया तंत्र के बीच पठानकोट आपरेशन के दौरान जबरदस्त सांमजस्य बना हुआ था। सुरक्षा चूक के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर सकार की अपनी रणनीति और कार्ययोजना होती है लेकिन कोई भी सरकार यह दावा नहीं कर सकती उसकी यह व्यवस्था “फुल प्रूफ” है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें