आतंकियों के घुसने की सूचना के बाद गुजरात में हाई अलर्ट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 6 मार्च 2016

आतंकियों के घुसने की सूचना के बाद गुजरात में हाई अलर्ट


  • एनएसजी की चार टीमे पहुंची

अहमदाबाद/गांधीनगर, 06 मार्च, गुजरात में समुद्र के रास्ते पाकिस्तान से आत्मघाती अातंकवादियों के घुस आने की खुफिया सूचना के बाद पूरे राज्य में सतर्कता चौकसी बढा दी गयी है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडों की चार टीमे भी यहां पहुंच गयी है जिनमें से एक को गिर सोमनाथ जिले में अरब सागर के ठीक किनारे स्थित भगवान शिव के विख्यात सोमनाथ मंदिर में तथा तीन को अहमदाबाद में रखा गया है। उधर पुलिस की एक टीम ने आतंकवादी होने के संदेह में मध्य गुजरात में एक कार पर फायरिंग की जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया है। पोरबंदर में पुलिस ने समुद्र तट से एक एयर बोट से दो लोगों को पकडा है जिनमें से एक कनाडा का नागरिक बताया गया है पर शुरूआती पडताल में इन दोनो मामलों का आंतकियों से संबंध होने की कोई संभावना नहीं दिख रही है। उधर गृह विभाग ने सेना, वायु सेना तथा नौसेना, बीएसएफ और तटरक्षक बल के प्रतिनिधियों और सभी तटवर्ती और सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधीक्षकों की एक बैठक कर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियो और समन्वय पर चर्चा की। 

गृह विभाग के सूत्रों ने बताया कि आईबी ने इस तरह की खुफिया सूचना दी है कि लश्करे तैयबा और जैशे मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के आठ से 10 फिदायीन आतंकी समुद्र के रास्ते गुजरात में घुस आये हैं। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस गृहराज्य में किसी बडे हमले की नीयत से आये हैं। इसके बाद से ही पूरे राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है और रेलवे स्टेशनों, मॉल समेत सभी भीडभाड वाले स्थानों पर विशेष नजर रखी जा रही है। अहमदाबाद के अलावा वडोदरा, सूरत, राजकोट, भुज तथा समुद्र तटीय इलाकों समेत पूरे राज्य में चौकसी बढा दी गयी है। आने वाले सात मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण वेरावल के निकट स्थित विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर तथा उत्तर गुजरात के अंबाजी मंदिर और एक बार आतंकी हमले का शिकार हो चुके गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर समेत सभी प्रमुख मंदिरों की सुरक्षा भी बढा दी गयी है। 

ज्ञातव्य है कि पाकिस्तान की सीमा से लगे गुजरात के कच्छ जिले में पिछले कुछ समय में कई लावारिस पाकिस्तानी नौकाएं मिली हैं। कल भी ऐसी एक नौका क्रीक इलाके में मिली थी जबकि पिछले माह दो नौकाएं मिली थी। खुफिया अलर्ट के बाद इनके आतंकवादियों की ओर से इस्तेमाल किये जाने की आशंका भी जतायी जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विभिन्न होटलों, गेस्ट हाऊस और अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। संवदेनशील सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों की सुरक्षा भी बढायी जा रही है। सूत्रों ने बताया कि पठानकोठ में भारतीय वायु सेना के कैंप पर हुए हमले को ध्यान में रखते हुए राज्य में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को भी और पुख्ता कर दिया गया है। गृह विभाग ने मौजूदा परिस्थिति में सभी पुलिसकर्मियों और अन्य संबंधित विभागों के कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) को भी खास तौर पर अलर्ट किया गया है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने ही भारतीय खुफिया तंत्र को अातंकी घुसपैठ के बारे में अलर्ट किया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: