नयी दिल्ली,06मार्च, केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक सड़क हादसे में बाल- बाल बच गईं हैं। पुलिस के अनुसार यह हादसा कल देर रात ग्रेटर नोएडा और अागरा को जोड़ने वाले यमुना एक्सप्रेस वे पर वृंदावन के पास उस समय हुआ जब वहां पहले से एक सड़क हादसे के कारण कई गाड़िया रुकी हुई थीं। इसी समय श्रीमती ईरानी की गाड़ियों का काफिला भी वहां से गुजर रहा था। घना अंधेरा तथा बारिश की वजह से श्रीमती ईरानी का कार ड्राइवर सामने खड़ी गाड़ियों को देख नहीं पाया और अपनी कार उनसे टकरा दी। इस हादसे में श्रीमती ईरानी को घुटने में चोट आई है।
पुलिस ने बताया कि जिस सड़क दुर्घटना के कारण यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगा था उस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। गाड़ी से दिल्ली आ रही दो महिलाओं की तेज रफ्तार कार के एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने की वजह से यह हादसा हुआ था। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जिनमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आगरा निवासी रमेश के रुप में हुई है। श्रीमती ईरानी ने ट्वीट कर खुद इस हादसे की जानकारी दी और कहा कि दुर्भाग्यवश उनका कार चालक सामने खड़ी गाड़ियों को नहीं देख पाया । उसने सामने खड़ी एक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी जिसके बाद पुलिस की गाड़ी सामने खड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें