नयी दिल्ली 07 मार्च, पाकिस्तान की ओर से समुद्र के जरिये कुछ आतंकवादियों के गुजरात और फिर वहां से राजधानी दिल्ली सहित अन्य महानगरों में घुसने की आशंका के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की। श्री सिंह ने गृह सचिव राजीव महर्षि , खुफिया एजेन्सियों तथा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश में सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने गृह मंत्री को राजधानी दिल्ली सहित गुजरात ,मुंबई और कुछ अन्य स्थानों पर हाई अलर्ट तथा इसके तहत किये गये सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि गुजरात में राष्ट्रीय सुरक्षा गारद (एनएसजी) की चार टीमें विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर तैनात की गयी है ।
विशेष रूप से धार्मिक स्थलों पर कडी सुरक्षा की गयी है तथा इन पर करीबी नजर रखी जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार राजधानी में कल से जारी हाई अलर्ट अभी भी कायम है और इसे हटाया नहीं गया है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हाई अलर्ट की स्थिति में इस तरह की बैठकें नियमित रूप से होती हैं जिनमें स्थिति की समीक्षा के साथ साथ आगे की रणनीति पर विचार किया जाता है। लगभग दस पाकिस्तानी आतंकवादियों के गुजरात में समुद्र के रास्ते घुसने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद कल देश भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी। पुलिस के अनुसार ये आतंकवादी शापिंग माल, अस्पतालों , स्कूलों और कालेजों तथा भीड़भाड़ के अन्य ठिकानों को निशाना बना सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें