गुड़गांव 07 मार्च, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने राज्यों में अधिक से अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए न:न सिर्फ सरल कारोबारी माहौल बनाने बल्कि सुधार पर जोर देने की अपील करते हुये आज कहा कि राज्यों के सभी जिलों में हर तरह की सुविधायें होनी चाहिए और विकास का लाभ सभी जिलों को मिलना चाहिए। श्री जेटली ने हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित पहले वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘हैपनिंग हरियाणा’ का शुभारंभ करते हुये कहा कि यदि निर्णय लेने की प्रक्रिया धीमी है तो निवेश काे नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिए सुधार करने का यह सही समय है। उन्होंने कहा कि देश में अब सहकारी संघवाद के साथ ही प्रतिस्पर्धी संघवाद का माहौल बन रहा है।
पिछले कुछ महीने में देश के कई राज्यों में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलनों का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि निवेश आकर्षित करने के लिए अब राज्यों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा किये गये सुधारों और घरेलू कारकों के बल पर वैश्विक मंदी के बावजूद भारत दुनिया का सबसे तेज गति से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के निवेशक भारत की ओर देख रहे है क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था तीव्र गति से बढ़ रही है। घरेलू बाजार आैर मानव संसाधन आधार भी बढ़ा है। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री एम वैंकेया नायडु, रेल मंत्री सुरेश प्रभु, तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और ऊद्योग मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के साथ ही कई देशों के राजदूत और उद्योगपति भाग ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें