पटना 07 मार्च , बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि कांग्रेस की वैसाखी पर सवार होकर मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड(जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार जितना भी उछल-कूद कर लें लेकिन जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का उनका सपना कभी पूरा नहीं होगा ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान पार्षद मंगल पांडेय ने यहां कहा कि जदयू पूरी तरह क्षेत्रीय पार्टी है और बिहार तक ही सीमित है । यही हाल महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का भी है । उन्होंने कहा कि अगले माह पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल मतदान का छह प्रतिशत वोट हासिल कर जदयू को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी का दर्जा दिलाने का मुख्यमंत्री श्री कुमार का यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है।
श्री पांडेय ने कहा कि गत वर्ष दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जदयू की हुई दुर्गति से और भी बुरा हाल इन राज्यों के चुनाव में होगा । कांग्रेस से जदयू की हुई नयी दोस्ती से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव में कोई लाभ मिलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि चुनाव वाले राज्यों में न तो श्री कुमार का कोई चेहरा जानता है और न ही प्रवासी बिहारियों की कोई आबादी है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें