भारत ने अमेरिकी संगठन को वीजा न देने को न्यायोचित ठहराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 मार्च 2016

भारत ने अमेरिकी संगठन को वीजा न देने को न्यायोचित ठहराया


india-justified-to-deny-visa-to-the-america-organization
वाशिंगटन, 07 मार्च, भारत ने अमेरिका को अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के प्रतिनिधिमंडल को वीजा नहीं देने के अपने निर्णय को न्यायोचित ठहराया है और कहा है कि वह अपने यहां धार्मिक स्वतंत्रता के बारे में निर्णय करने का अधिकार किसी विदेशी संगठन को नहीं दे सकता । गुरुवार को अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग के अध्यक्ष ने कहा था कि भारत ने आयोग के प्रतिनिधिमंडल को अपने यहां यात्रा के लिए वीजा देने से इन्कार कर दिया है। आयोग वहां धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति और अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का पता लगाने के लिए अपने प्रतिनिधिमंडल को भेजना चाहता था। वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि उसने वीजा न देने के संबंध में अमेरिकी आयोग के अध्यक्ष के वक्तव्य को देखा है।

दूतावास ने कहा कि भारत को इस मसले पर पुनर्विचार की आवश्यकता नहीं है। इस संबंध में भारत सरकार के रूख में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि भारतीय समाज विविधता से भरा बहुलतावादी समाज है और उसका संविधान अपने सभी नागरिकों को मौलिक अधिकारों की गारंटी देता है जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता भी शामिल है। किसी विदेशी संगठन को भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के संबंध में निर्णय का अधिकार नहीं है। आयाेग ने अपनी ताजी रिपोर्ट में कहा है कि भारत बहुलतावादी तथा धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश है लेकिन उसे अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा या उन्हें न्याय देने के लिए लम्बा संघर्ष करना पडा है। आयोग ने कहा है कि वहां धर्म आधारित साम्प्रदायिक हिंसा होती रहती है। वर्तमान सरकार के आने के बाद इसमें वृद्धि हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: