कोलकाता में हो सकता है मैच, पाक टीम का दौरा फिलहाल टला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

कोलकाता में हो सकता है मैच, पाक टीम का दौरा फिलहाल टला

indo-pak-match-world-cup
नयी दिल्ली, 09 मार्च, अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहे भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाले मैच की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तानी दल के असंतोष जताने के बाद ऐन मौके पर इसमें परिवर्तन की संभावना है और उम्मीद है कि इसे कोलकाता में स्थानांतरित किया जा सकता है। वहीं पूरे मसले पर स्थिति साफ न होते देख पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा कुछ देरी के लिये टाल दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के शीर्ष सूत्रों के अनुसार यदि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस मैच को स्थानांतरित करने का फैसला करता है तो धर्मशाला में तय भारत-पाकिस्तान के मैच को कोलकाता के ईडन गार्डन में कराया जा सकता है। मैच को लेकर अनिश्चितताओं को देखते हुये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(पीसीबी) ने भारत में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने का हवाला देते हुये फिलहाल टीम के दौरे को कुछ समय के लिये टाल दिया है। पाकिस्तानी टीम को बुधवार को भारत आना था। पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान ने भी आईसीसी से मैच के स्थल को बदलने की मांग की है। उन्होंने कहा“ हमने पाकिस्तानी टीम के भारत दौरे को फिलहाल रोक दिया है क्योंकि पाकिस्तान सरकार अभी भी सुरक्षा के इंतजामों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है।” खान ने कहा“ हिमाचल प्रदेश में यह मैच होना है और अभी तक वहां के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस मैच के लिये सुरक्षा का भरोसा नहीं दिया है। इसके अलावा भारत सरकार ने भी अभी तक टीम के लिये सुरक्षा इंतजामों का भरोसा नहीं जताया है और इस बाबत कोई बयान भी उनकी तरफ से नहीं आया है।” 

शहरयार ने कहा“ भारत सरकार ने अभी तक नहीं कहा है कि वह उस तरह की सुरक्षा पाकिस्तानी टीम को मुहैया कराएंगे जैसे कि हमें चाहिये। हमारी टीम तब तक भारत नहीं जाएगी जब तक कि सुरक्षा की स्थिति साफ नहीं हो जाती है। हम अभी तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त नहीं हैं।” इससे पहले पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार बताया गया था कि पाकिस्तान के दो सदस्यीय सुरक्षा दल, जिसमें संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के निदेशक उस्मान अनवर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी आजम खान शामिल हैं, ने अपनी रिपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को अपर्याप्त बताया था। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम का मेजबान भारत में आना कुछ दिनों के लिए टल गया है। खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों का टिकट भी दुबई से सीधा कोलकाता के लिए बुक कराया गया है। इस बीच बीसीसीआई सचिव और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ(एचपीसीए) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के रवैये पर निराशा जताते हुये कहा है कि उन्होंने इस व्यवहार से राज्य को लेकर गलत संदेश दिया है और इससे अब पूरा मसला आईसीसी के हाथ में आ गया है जो निर्णय करेगा कि मैच के स्थल को स्थानांतरित करना है या नहीं। 

धर्मशाला में ही मैच कराने को लेकर अथक प्रयास कर रहे ठाकुर ने कहा“ राज्य सरकार ने पूरी दुनिया को गलत संदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिये हैं और अब पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही है। यह गलत तरीका है। मैच से नौ दिन पहले इस तरह से हाथ खींच लेना ठीक नहीं है। यह क्रिकेट के लिये अच्छा नहीं है। अब मैच के स्थानांतरण का पूरा निर्णय आईसीसी के हाथ में है।” आईसीसी के कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी टीम को कोलकाता में बंगाल के खिलाफ 12 मार्च को और श्रीलंका के खिलाफ 14 मार्च को अपने दो अभ्यास मैच खेलने हैं और 16 मार्च को मुख्य राउंड में ग्रुप ए क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच खेलना है। ऐसे में मोहाली या कोलकाता में सबसे अधिक भारत और पाकिस्तान के मैच को कोलकाता स्थानांतरित करने की संभावना है। पाकिस्तानी टीम के कार्यक्रम के अनुसार उन्हें बुधवार को भारत आना है जहां उन्हें सीधे धर्मशाला पहुंचना था। यदि मैच स्थानंतरित होता है तो टीम 20 मार्च तक ही कोलकाता में रहेगी और फिर 22 मार्च को मोहाली रवाना होगी जहां उनका मैच न्यूजीलैंड के साथ होना है। इस बीच आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि दोनों देशों के बीच मुकाबले काे लेकर स्थिति आज शाम तक स्पष्ट हो जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: