प्रशांत किशोर को तवज्जो देकर नीतीश नौकरशाही का मनोबल गिरा रहे हैं : सुशील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 मार्च 2016

प्रशांत किशोर को तवज्जो देकर नीतीश नौकरशाही का मनोबल गिरा रहे हैं : सुशील

nitish-degrading-admin-officers-sushil-modi
पटना 07 मार्च,  बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज नीतीश सरकार पर जनता के पैसे का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड :जदयू: के मुख्य रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर को जहां मुख्यमंत्री का परामर्शी और बिहार विकास मिशन के शासी निकाय का सदस्य बनाया गया है वहीं दूसरी ओर वे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह के राजनीतिक सलाहकार तथा उत्तर प्रदेष में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का दायित्व भी संभाल रहे हैं । श्री मोदी ने यहां कहा कि श्री किशोर जहां पंजाब में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह के राजनीतिक सलाहकार का दायित्व संभाल रहे हैं वहीं श्री राहुल गांधी के साथ दिल्ली में बैठक कर उत्तरप्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं। दूसरी ओर बिहार में उन्हें मुख्यमंत्री का परामर्शी और बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य के तौर पर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त और विभागों के प्रधान सचिवों से अधिक तवज्जो दिया जा रहा है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि क्या इससे बिहार में नौकरशाही का मनोबल नहीं गिर रहा है और क्या यह जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि बिहार सरकार का एक परामर्शी किस हैसियत से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह का राजनीतिक सलाहकार और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने का दायित्व संभाल रहा है । 

श्री मोदी ने कहा कि श्री किशोर जदयू के राजनीतिक सलाहकार नहीं बल्कि नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री के परामर्शी और बिहार विकास मिशन के शासी निकाय के सदस्य हैं । उन्होंने कहा कि श्री कुमार बतायें कि श्री किशोर किस हैसीयत से जदयू कार्यकर्ताओं की बैठकों का प्रदेश अध्यक्ष को दरकिनार कर न केवल संचालन करते हैं, बल्कि टिप्स देने के साथ ही कार्यकारिणी का निर्धारण भी करते हैं । भाजपा नेता ने कहा कि ऐसे में बेहतर होता कि श्री कुमार श्री किशोर को मुख्यमंत्री के परामर्शी के पद से हटा कर जदयू का राजनीतिक सलाहकार या मंत्री बना लेते ताकि उन्हें राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने की खुली छूट मिल जाये । उन्होंने कहा कि इसके पहले भी सरकार ने विभिन्न विभागों के लिए एस विजय राघवन, डा. मंगला राय, पी के राय और पवन के वर्मा को परामर्शी नियुक्त किया था लेकिन किसी ने भी राजनीतिक कार्यों में कोई दखलअंदाजी नहीं की जबकि श्री किशोर मुख्यमंत्री के परामर्शी होने के बावजूद जदयू से लेकर कांग्रेस तक की राजनीतिक गतिविधियों में जिस तरह से सक्रिय है, उससे एक गलत परिपाटी शुरू हो रही है। श्री मोदी ने कहा कि श्री कुमार को अविलम्ब उन्हें परामर्शी के पद से हटा कर जदयू या महागठबंधन का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त कर लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि श्री कुमार चाहे तो श्री किशोर को मंत्री बना लें जिससे उन्हें जदयू से लेकर सरकार तक के कार्यों में हस्तक्षेप करने का मौका मिल जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं: