झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 मार्च 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (09 मार्च)

कांतिलाल भूरिया ने लोकसभा में रेल बजट में संसदीय क्षेत्र की हुई उपेक्षा पर अपना गहरा विरोध दर्ज किया

jhabua news
झाबुआ---रतलाम झाबुआ के सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा वर्ष 2016-17 हेतु प्रस्तुत रेल बजट पर लोकसभा में मंगलवार दिनांक 08 मार्च को हुई चर्चा में राज्य एवं क्षेत्र की इस बजट में हुई अनदेखी पर अपना प्रबल दिरोध दर्ज किया। ज्ञातव्य है कि श्री भूरिया द्वारा रेल मंत्री सुरेश प्रभु से बजट पूर्व भेंट कर अपनी विभिन्न मांगें प्रस्तुत कई गयी थी। किंतु रेलबजट में इसको पूरी तरह से अनदेखा किया गया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लोकसभा में अपने भाषण में कांतिलाल भूरिया द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर अपनी बात जोरदार तरीके से रखी एवं रेल मंत्री से क्षेत्र के विकास के कार्य को प्रमुखता से गति प्रदान करने की मांग की है। श्री भूरिया ने अपने भाषण के दौरान कहा कि मोदी सरकार ने रेल को ‘प्रभु भरोसे’ किया है तब से इसे अमीर और साधन संपन्न आदमी का ही साधन बनाने का प्रयास किया जा रहा है। रेल में सुरक्षा, संरक्षा, आम आदमी के लिए सुविधा बढाने के स्थान पर पैसे वालों के लिए काम किये जा रहे हैं, प्रीमियम तत्काल, बुलेट ट्रेन जैसे अनेक उदहारण हमें पिछले दो साल में देखने को मिले जो सिर्फ पैसे वालों के बनाये गए हैं।  रेल मंत्री द्वारा यात्री किराये में वृद्धि नहीं करने का दावा किया गया और साल भर में 11 बार यह बढोतरी की गयी। यह भारत की भोली जनता को बेवकूफ समझने का कुत्सित प्रयास है, वैसे भी रेल किराये में बढोतरी करने के लिए मंत्री जी अथॉरिटी बनाने जा रहे हैं और अब हर 6 महीने में किराया बढाया जाएगा। मंत्री जी यह पब्लिक है सब जानती है और सब समझती है। पूरे देश में रेलवे सबसे अधिक नागरिकों को नौकरी देने का साधन रहा है, परन्तु इस सरकार ने निजीकरण के प्रयास करते हुए आम गरीब आदमी के पक्की नौकरी के अवसरों को खत्म करने का काम किया है। ऽ मध्य प्रदेश और झाबुआ, रतलाम क्षेत्र के साथ तो इस बजट घोर अन्याय किया गया है। पिछले कुछ वर्षों में स्वीकृत योजनाओं जैसे इंदौर-दाहोद, धार-छोटा उदयपुर, रतलाम-डूंगरपुर रेल लाइन, रतलाम को आदर्श स्टेशन बनाने की योजना, मेघनगर का रेल ओवरब्रिज जैसी अनेकों योजनायें हैं जिसमें हर वर्ष जो बजट आवंटित किया जाता है वो इन परियोजनाओं के आकार के हिसाब से ऊंट के मुहं में जीरे के समान है। एक हजार करोड रूपये की लागत वाली परियोजना को हर वर्ष यूँ कई टुकडों में तरसा-तरसा के बजट देने का क्या औचित्य है? इसके ऊपर पिछले 2 साल में मध्य प्रदेश की इन महत्वपूर्ण योजनाओं पर कितना खर्च हुआ इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाए। ऽ श्री भूरिया ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश मे भी भाजपा की सरकार है जो इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण मे जान बुझकर देरी कर रही है और रोडे अटका रही है। क्योकि वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार नही चाहते कि हमारे आदिवासी ओर पिछडे अंचल का विकास हो। श्री भूरिया ने रेल मंत्री से कहा की मै स्वयं इन परियोजनाओ को लेकर आपसे मिला था ओर निवेदन किया था कि आपको पर्याप्त राशि आवंटित करे ताकि तेजी से इन परियोजनाओ पर काम हो सके। ऽ श्री भूरिया ने इसके अलावा झाबुआ अंचल के मेघनगर में रेलवे ओवर ब्रिज एवं कई ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की परन्तु रेल मंत्रालय द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा इस संसदीय क्षेत्र के साथ शौतेला व्यवहार किया जा रहा है। रेलमंत्री ने पूरे रेल बजट में रेलवे सुविधाओं का ऊपरी बखान कर मूल मुद्दों को नजरंदाज किया गया है जो रेलवे के घातक साबित होगा। बुलेट ट्रेन, हाई स्पीड ट्रेन आदि के पहले सुदूर आदिवासी अंचलों को रेल से जोडने, आमान परिवर्तन और खराब ट्रैक को बदलने को प्राथमिकता देना चाहिए था। भारतीय रेल का मुख्य उद्देश्य उन इलाकों को देश की मुख्य धारा मे जोडने का रहा है जो विकास की धारा मे पिछडे है आदिवासी इलाके है मगर इस रेल बजट को पेश करते वक्त रेलमंत्री जी अपने ही मंत्रालय के उद्देश्य को सत्ता के मद में भूल गये? श्री भूरिया ने अपने भाषण को समाप्त करते हुए सरकार को नसीहत दी है कि आम आदमी के हित को जिस तरह से अनदेखा किया जा रहा है वह न देश के लिए अच्छा है ना ही इस सरकार के लिए अच्छा है।

जुर्माने के प्रकरणो में शासन का पक्ष रखने के लिए कोर्ट में उपस्थित होवे
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में आने वाले आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करे। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि आवेदक को निराकरण की स्थिति जानने के लिए यहाॅ दो बार नहीं आना पडे। समयावधि के प्रकरणो के विगत वर्ष के सभी प्रकरणो के निराकरण त्वरित गति से करने पर सभी अधिकारियों की सराहना की। बैठक में आर ईएस विभाग के निर्मित तालाबो की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने निर्देशित किया कि जिले में पानी की समस्या के निराकरण के लिए अधिक से अधिक तालाब बनाये जाये। नसबंदी फेल हुई,तो संबंधित को मुआवजा दिलवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया एवं यदि उसका तीसरा बच्चा लडकी हुई है, तो उसे लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलवाने के लिए निर्देश दिये। 

हर ब्लाक में होगी 6 आंगनवाडी आर्दश
बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैघरी ने हर ब्लाक में 6 एवं जिला मुख्यालय के  ब्लाक में 14 आंगनवाडी केन्द्रो को 7 दिवस में आर्दश बनाने के लिए जिला महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया एवं एसडीएम को अपने मार्गदर्शन में कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिये। माइनिंग अधिकारी आबकारी अधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों पर प्रकरण बनाये गये है, उनकी सुनवाई के समय कोर्ट में उपस्थित होकर शासन का पक्ष रखे। यदि आपके द्वारा कार्यवाही नहीं की जाएगी तो अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बाल विवाह पर लगाये सख्ती से रोक
प्रभारी कलेक्टर श्री चैधरी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी को बैठक में बाल विवाह पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देशित किया। यदि बाल विवाह होता है,तो जिम्मेदारी फिक्स कर संबंधित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रों जनसुनवाई एवं शिकायत की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आपदाओ से निपटने हेतु जीईओ टेगिंग प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ---आपदाओं से निपटने एवं आपदाओं के असर को कम करने हेतु उपलब्घ मानवीय एवं उपकरणीय संसाधनों की जीईओ टेगिंग का प्रशिक्षण आज 9 मार्च को कलेक्टर सभा कक्ष झाबुआ मे आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि आपदा के समय आवश्यक मशीनरी मेनपांवर की आवश्यकता होती है। इसके लिए कार्यालय की लोकेशन जीओं टेग करना आवश्यक है यदि आपके क्षैत्र में कोई आपदा आती है तो जिओ मेप के माध्यम से आपकों आवश्यक संसाधनों की लोकेशन पता होंगी और आपदा के समय राहत कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ हो पाएगा और होने वाली क्षति को कम किया जा सकेगा।

आगामी वर्षो में आने वाले जल संकट से निपटने के लिए बनी कार्य योजना
  • सभी वाटर बाडीज के रख रखाव के लिए होगी जिम्मेदारी तय

झाबुआ---देश, प्रदेश एवं जिले में गिरते जल स्तर ने चिंता की लकीरे खींच दी है। आगामी वर्षो में जल के लिए संघर्ष ना हो इसके लिए अभी से तैयारी जरूरी है। जिले में जल समस्या से निजात पाने के लिए आज जल संरक्षण से संबंधित सभी विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चैधरी ने जल संरक्षण के लिए कार्य याोजना बताई बैठक में सभी सीईओं को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में बनी वाटरबाडीज स्टाप डेम इत्यादि को दुरूस्त करवाये। इस वर्ष पेयजल संरचनाओं के निर्माण के लिए आरईएस जल संसाधन एवं ग्रामीण विकास विभाग मिलकर समन्वय से कार्य कर वर्षा जल को रोकने के लिए कार्यवाही करे। जल संरक्षण बहुत आवश्यक है क्योकि जल स्तर कम हो जाने से हेण्डपम्प और कुएॅ सूख रहे है। भविष्य में पानी की कमी विकराल रूप धारण ना करे इसके लिए आज से ही जल सरंक्षण बहुत जरूरी है। जिले में बने सभी स्टापडेम इत्यादि में पानी रूके इसके लिए समय पर कडी शटर लगवाये। स्टाॅपडेम यदि आस-पास से कट गये है, तो रिपेयर करवाये। कडी शटर बनवाने है, तो बनवाये। तालाबों का गहरीकरण करवाने के लिए उन्नतशील किसानों को प्रेरित कर तालाब की मिट्टी निकलवाये ताकि उनमें अधिक जल संग्रहित हो पाये। एसडीएम संबंधित विभाग के ई.ई. से बात करके इसके लिए अनुमति प्रदान करे। ईंट भट्टे वाले को गर्मी में पानी का उपयोग करने के लिए प्रतिबंधित किया जाये। नये भवन की अनुमति देते समय वाटर हार्वेस्ंिटंग सिस्टम बनाना अनिवार्य करे। जल संरक्षण के कार्य में जन प्रतिनीधियों को शामिल किया जाये। हेण्डपम्पों एवं कुओं को रिचार्ज करने के लिए इजरायल की तर्ज पर रिचार्ज पिट बनवाये।

हर ग्राम का वाटर बजट बनेगा
जल संरचनाओं में एक गाॅव में कितना पानी संग्रहित हुआ, गांव की सभी एक्टिविटी में कितना पानी खर्च होगा और कितना पानी बचेगा। इसके लिए जल बजट बनाये और भविष्य में सभी को आवश्यकता नुसार जल मिल पाये इसके लिए जल संरक्षण करे। इस वित्तीय वर्ष में बनने वाली वाटर बाडी गुणवत्ता पूर्ण बने और उनमें अपेक्षित मात्रा में जल संग्रहित हो यह सुनिश्चित करने के लिए सभी एसडीएम अपने क्षैत्र में वाटर बाॅडीज के निर्माण के समय मानीटरिंग करे। अगली बैठक 18 मार्च को प्रातः 11 बजे होगी। बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चैधारी ने अन्य जिले में वाटरशेड योजना में बने ग्रामीर्ण िफ्रज एवं एनीमल फीडिंग संरचना अपने जिले में भी बनाने के निर्देश दिये।

जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ----अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग पीएचई, आदिवासी विकास विभाग वन विभाग सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में ई.ई.पीएचई को आगामी ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना बनाने केलिए निर्देश दिये। इंदिरा आवास के लिए जिले के आवासहीन निराश्रित, विधवा हितग्राहियों को आवास के लिए प्राथमिकता से सूचीबद्ध करने के निर्देश सभी सीईओं जनपद को बैठक में दिये गये। जिला पंचायत के माध्यम से गठित सभी समितियो की बैठक नियमित करवाने के निर्देश सभी कार्यालय प्रमुखों को दिये गये। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया ने की। बैठक में साधारण सभा के सदस्य एवं विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम बरोड, नरवालिया अंतरवेलिया में जिन-जिन हेण्डपम्पों में प्रभावशाली व्यक्तियों ने मोटर लगा रखी है, उनकों निकलवाकर दो दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देश दिये गये। नवीन हेण्डपम्प खनन के लिए वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य में से प्रति जिला पंचायत सदस्य की मांग अनुसार 10 प्रतिशत हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश ई..ई. पीएचई को दिये। स्वजल धारा योजना में हुए निर्माण कार्यो की जांच करवाने के लिए जांच समिति का गठन करने के निर्देश दिये। जिले में जल स्तर गिरने से बंद हुए 866 हेण्डपम्पों के पास रिचार्ज पिट बनवाने के निर्देश सभी सीईओं जनपद को दिये गये। ग्राम नाहरपुरा एवं मोरडुण्डिया में छात्रावास आश्रम में पानी की व्यवस्था करवाने के लिए सार्वजनिक कूप निर्माण करवाने के लिए ई.ई. पीएचई को निर्देश दिये।

विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु शिविर आज पारा में

झाबुआ---म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी अपने समस्त उपभोक्ताओं को गुण वत्ता युक्त बिजली व बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस श्रृंखला में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या,शिकायतो के निराकरण हेतु विशेष अभियान के तहत माह फरवरी व मार्च-2015 में कम्पनी क्षैत्रान्तर्गत विद्यमान प्रत्येक वितरण केन्द्र,झोन स्तर पर ‘‘उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर‘‘ आयोजित किये जा रहे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज 10 मार्च को पारा में, 12 मार्च को मेघनगर में, 13 मार्च को झाबुआ ग्रामीण, झाबुआ शहर, तथा रायपुरिया में एवं 14 मार्च को पेटलावद में शिविर आयोजित कर उपभोक्ताओं की  समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

जिले के किसानो को सिखाई जा रही खेती की नवीन तकनीक

झाबुआ ---उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी ने बताया कि जिले में 01 मार्च से किसान सभाओं का शुभारंभ हो गया है। जो 15 अप्रैल तक चलेगाी। किसान सभाओं के कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखण्डों की प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सभाओं का आयोजन एक निर्धारित रोस्टर अनुसार किया जा रहा है। सभाओं में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, सहकारीता, जल संसाधन इत्यादि किसानो से जुडे विभागों के मैदानी अमले के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों तथा जिला प्रमुखों द्वारा भी सहभागिता की जा रही है। इस दोैरान कृषि वैज्ञानिको और विशेषज्ञों द्वारा भी कृषकों को खेती से आय बढाने के लिए खेती की नवीन तकनीकी की जानकारी दी जा रही है। किसान सभाओं के दौरान कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,मृदा स्वस्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मेरा खेत मेरी माटी उपयोजना, फसलो की नवीन कृषि पद्धति, कृषि वानिकी, कृषि उद्यानिकी, जल संरचनाओं का निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत का कृषि प्लान की जानकारी दी जा रही है। आज 9 मार्च को झाबुआ विकासखण्ड के ग्राम जुलवानिया,ढेबर बडी, रामा विकासखण्ड के धमोई, पिथनपुर, रानापुर विकासखण्ड के मतासुला , डाबतलाई, थादंला विकासखण्ड के डुंगरीपाडा, पांचखेरिया, पेटलावद विकासखण्ड के मोहनकोट, पारेवा, एवं मेघनगर विकासखण्ड के नाहरपुरा छोटा में ग्राम सभाओं का आयोजन कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी दी गई।

छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि आरोपी एजाज पिता मेहमूद खान, निवासी थांदला ने फरी0 को मोबाईल पर मैं आपको पसंद करता हुॅ आपके यहा काम करने आता था, कहकर अश्लील बात कर हमेशा परेशान करता रहता हैं। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 87/16, धारा 354-डी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी की दो वारदात मे चोरो ने किया हजारो के माल पर हाथ साफ 

झाबुआ--- फरियादि राकेश पिता जगदीश जोशी, उम्र 38 वर्ष निवासी मेघनगर ने बताया कि अज्ञात बदमाश, फरि0 के घर का ताला तोडकर अपने घर राजगढ गया था अज्ञात आरोपी ने ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर चांदी की रकम सोने की अंगुठी, 01 कान के टाप्स, 02 सोने की पपडी वाले मोती 20 नग व नगदी 9437 रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 37/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वही एक अन्य घटना मे मनिष पिता शांतिलाल पंवार, उम्र 40 वर्ष निवासी एम0जी0रोड रानापुर ने बताया कि अज्ञात बदमाश ने दुलेसिंह के घर के दरवाजे का ताला तोडकर अंदर घुसे व अलमारी का लाॅक तोड कर दो सोने के कडे 50 ग्राम, दो सोने की चुडिया 25 ग्राम, एक सोने की अंगुठी 10 ग्राम, एक जोड सोने के टाप्स 05 ग्राम, एक जोडी चांदी की पायजेब 100 ग्राम व नगदी 7,000/-रूपये चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रानापुर में अप0क्र0 83/16, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जंगली जानवर के काटने से मोत

झाबुआ--- फरियादी हकरीया पिता दितिया डामोर, तैनात सीएचसी झाबुआ ने बताया कि झितरा पिता मडिया भील निवासी लंबेला को जंगली जानवर के काटने पर अस्पताल भर्ती किया गया था, दौराने ईलाज के उसकी मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना राणापुर में मर्ग क्र0 14/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत

झाबुआ--- फरियादी मांगु पिता सडीया गामड, उम्र 50 वर्ष निवासी पनास ने बताया कि पुना पिता मांगु गामड उम्र 25 वर्ष निवासी पनास की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में मर्ग क्र0 07/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बच्चे की पानी मे डुबने हुई मोत

झाबुआ--- फरियादी राकेश पिता दुधा भूरिया, उम्र 32 वर्ष निवासी झाराडाबर ने बताया कि एशपाल पिता राकेश भूरिया, उम्र 03 वर्ष निवासी झाराडाबर की तालाब के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्र्रकरण में थाना मेघनगर में मर्ग क्र0 07/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: